जयपुर। अर्जुन बाल निकेतन स्कूल श्रीरामपुरा के बेटियों ने एक बार फिर साबित किया कि हमारी बेटियां बेटों से कम नहीं। समरस भारत सेवा संस्थान ओर जयपुर नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित राजस्थान की सबसे बड़ी दही हांडी प्रतियोगिता में अर्जुन बाल निकेतन की 14 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं जिनमें कीर्ति, परी, जिज्ञासा, विनीता, गुंजन, हंशु, लविना , मीनू, दिव्या, रिया, चेतना, समीक्षा, ग्रंथिका, पायल, चंचल, तनु, कविता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व अंडर 14 वर्ग की बालिकाओं जिसमें यती, खुशी, वंशिका, किरण, श्रेया, मानसी, पायल,हर्षिता, रेणु, आराध्या, निशा, साक्षी, इशिका,तनिष्का, वर्षा, भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय ओर क्षेत्र का नाम रोशन किया। छात्राओं की इस सफलता में इनके गुरुजनों मुकेश शर्मा, अमरचंद डाबरिया, करण सिंह नेगी, ममता चौहान, अर्चना शर्मा, महेश सैन का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के निदेशक गोपाल लाल ओर प्रधानाचार्य अनिल सिंह देवल ने विजेता तीनों को शुभकामनाएं ओर ओर सभी गुरुजनों का आभार व्यक्त किया।
: