छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर NSUI का अनूठा प्रदर्शन

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव पर रोक के खिलाफ छात्रों ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया। NSUI छात्र नेता अभिषेक चौधरी ने लोकतंत्र की विदाई बारात निकालकर छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग की।  इसमें सरकार की बारात में मुख्यमंत्री का फेस मास्क पहने एक युवक घोड़ी पर बैठा नजर आया। जबकि कई कैबिनेट मंत्री के मुखौटे लगाए युवक डांस करते नजर आए।  एनएसयूआई के छात्र नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि यह लोकतंत्र की विदाई बारात कोई साधारण विरोध नहीं है। यह उस गुस्से, निराशा और उपेक्षा का जीवंत रूप है, जो राजस्थान विश्वविद्यालय और प्रदेशभर के छात्रों के भीतर अब उबाल बन चुका है। छात्रसंघ चुनाव किसी भी विश्वविद्यालय की आत्मा होते हैं। वे केवल पद और राजनीति की दौड़ नहीं होते है। बल्कि, एक ऐसा मंच होते हैं। जहां छात्र नेतृत्व, जिम्मेदारी और भागीदारी के मायने समझते हैं। लेकिन पिछले कई सालों से जिस तरह से राजस्थान की सरकार ने बार-बार छात्रसंघ चुनाव को टालने या रद्द करने का प्रयास किया है। यह लोकतंत्र के गाल पर एक करारा तमाचा है। एनएसयूआई के छात्र नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि आज का आयोजन यह दर्शाता है कि अब छात्रों का सब्र टूट चुका है। यह प्रदर्शन सिर्फ मजाक नहीं है। यह बताता है कि जिनके हाथों में संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी है। वही उसकी चिता सजाने में लगे हैं।  उन्होंने बताया कि सरकार की बारात का यह दृश्य यह दिखाता है कि पूरा सत्ताधारी तंत्र इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मिटाने में शामिल है। यह बारात असल में उस राजनीति की शव यात्रा है। जो युवाओं को सत्ता से जोड़ती थी, सवाल पूछना सिखाती थी और नेतृत्व करना सिखाती थी।