Breaking -  बगरू में बदमाशो ने की फायरिंग,लूट ली ज्वेलर्स की दुकान

बगरू में दिनदहाड़े एक ज्वैलरी की दुकान को निशाना बनाकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पूरी वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है।  
तीन हथियारबंद बदमाश, देशी कट्टों से लैस होकर बगरू की एक ज्वैलरी शॉप में घुसे और कर्मचारियों को धमकाकर लाखों रुपये की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पिस्टल लहराते हुए वारदात को अंजाम दिया और फिर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
बगरू के रत्नेश्वरी ज्वैलरी शॉप पर जहां चंद घंटे पहले ये हैरान कर देने वाली लूट की घटना हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने महज चंद मिनटों में पूरी दुकान को खंगाल दिया और किसी को कुछ समझने का मौका तक नहीं दिया।"  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुट गई हैं।  अब सवाल ये है कि आखिर बदमाशों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए? और क्या बगरू की सड़कों पर अब दिन में भी कोई सुरक्षित नहीं?"