शेखावत ने की कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात, कहा- राज्य सरकार और पुलिस है हत्या की दोषी!

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कन्हैयालाल हत्याकांड के लिए राज्य सरकार और उसकी पुलिस को दोषी ठहराया है। शेखावत ने कन्हैयालाल के परिजनों से मिलने के बाद आज मीडिया से कहा कि कन्हैयालाल को रिहा करने के बाद मिली धमकी के पश्चात पुलिस का केवल आश्वासन करना, सुरक्षा प्रदान नहीं करना एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए बाध्य करना और इसके बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है, जिसने भरोसा दिलाया (पुलिस) और उसके पीछे खड़ी राज्य सरकार इसमें दोषी हैं।

गहलोत सरकार और राज्य पुलिस हत्या की जिम्मेदार 

उन्होंने कहा कि हत्या चाहे हत्यारों ने की लेकिन राज्य सरकार और प्रदेश की पुलिस, उदयपुर की पुलिस एवं उसके अधिकारी इस दोष से मुक्त नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जांच शुरू की है। इन हत्यारों की जो मानसिकता है वह मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट से लेकर इनके पाकिस्तान की यात्रा के सूत्र मिलने तक स्पष्ट दिखाई दे रही है कि यह एक व्यक्ति के प्रतिक्रिया के स्वरुप की गई घटना नहीं हैं, यह एक सोची समझी साजिश के तहत हुई है।