खाटूश्यामजी, खण्डेला और फतेहपुर में लू-तापघात से पीड़ित को मिला माकूल उपचार  लू-तापघात से बचाव के लिए मॉक ड्रिल

सीकर। रींगस से खाटूश्यामजी का आ रहा युवक लू तापघात की चपेट में बीमार हो गया और सड़क पर बेहोश हो गया। राहगिर की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस में युवक को लू तापघात से बचाव का उपचार करते हुए उप जिला अस्पताल खाटूश्यामजी पहुंचाया। अस्पताल में लू तापघात से पीडित व्यक्तियों के लिए बनाए गए विशेष वार्ड में युवक को भर्ती किया गया। पीएमओ डॉ गोगाराज सिंह निठारवाल व उनकी टीम ने युवक को ओरआरएस का घोल पिलाकर उपचार शुरू किया।

 

गर्मी बढ़ने के साथ ही लू-तापघात की संभावना को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी अलर्ट हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को उप जिला अस्पताल खण्डेला, खाटूश्यामजी व फतेहपुर में लू तापघात से पीडित व्यक्तियों के उपचार को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान लू-तापघात से पीड़ित व्यक्ति के बचाव, उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। वहीं चिकित्सकों ने लू तापघात से बचाव की जानकारी दी।