चांदरवाडा में स्थायी पुलिस चौकी एवं अतिरिक्त फिडर लगाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

आनंदपुरी: उपखंड क्षेत्र के चांदरवाडा कस्बे के ग्रामीणों ने कस्बे में स्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने एवं विधुत सब स्टेशन पर अतिरिक्त फिडर लगाने की मांग की हे।इस संबंध मे ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा व भाजपा जिला प्रतिनिधि कमलेश तंबोलिया ने ग्रामीणों की मांग का हवाला देते हुए शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंप कर बताया कि पुलिस थाना आनंदपुरी चॉन्दरवाडा से 16 कि.मी की दूरी पर स्थित है एवं आस-पास के सात ग्राम पंचायत क्षेत्र आते है। इस समय पुलिस चौकी नही होने के कारण आए दिन चोरिया, असमाजिक तत्वो द्वारा उपद्रव, हंगामा किया जाता रहता है जिससे आमजन त्रस्त है पूर्व मे स्थापित अस्थाई पुलिस चौकी को बन्द कर दी गई हे जिससे असमाजिक तत्वो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैवहीं चॉन्दरवाडा में 33/11/114 ग्रेड विधुत सब स्टेशन पर तीन फीडर स्वीकृत हुए थे लेकिन सिर्फ एक फीडर लगाकर बिजली सप्लाई हो रही है जिससे क्षेत्र में कही भी फाल्ट व अन्य कारणों से बिजली बन्द हो जाती हे तो फाल्ट सुधार हेतु पुरे क्षेत्र की बिजली बार बार बंद करनी पड़ती हे। जिला अध्यक्ष गायरी ने मुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री को पत्र भेजकर दोनों समस्याओं के समाधान करने की मांग की हे।